"इजराइल के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री योव गैलेंट ने 'राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार' की स्थापना की घोषणा की"
Israeli Prime Minister Netanyahu announced the establishment of a 'government of national emergency' along with the foreign minister.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्री योव गैलेंट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और उन्होंने पूर्व आईडीएफ स्टाफ के नेतृत्व वाली विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के साथ मिलकर ‘राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार’ की स्थापना की घोषणा की है।
नेतन्याहू ने बताया कि उन्हें विश्व स्तरीय राजनेताओं का भी समर्थन मिला है। इस्राइली पीएम ने घोषणा करते हुए कहा, ‘हम आक्रमक हो गए हैं।
हमास से जुड़े प्रत्येक सदस्य की मौत तय है।’ नेतन्याहू ने कहा कि पूरा इस्राइल अपने सैनिकों के साथ खड़ा है और अब इस्राइल की जीत होगी।
जानकारी के अनुसार, इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री बेनी गैंज भी शामिल थे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हमास हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू द्वारा चौथी बार व्यक्तिगत तौर पर बात करने के बाद की गई।
नेतन्याहू ने घोषणा करते हुए कहा, ‘यहूदी राष्ट्र यानी की (इजराइल ) एक है और अब इसका नेतृत्व भी एकजुटता के साथ होगा।
रक्षा मंत्री बेनी गैंज ने कहा, ‘हम सब एक है। हम सभी इस संघर्ष में जुड़ रहे हैं। यहां केवल एक ही शिविर है और वह इस्राइल राष्ट्र का शिविर है।’ उन्होंने आगे कहा कि नेतन्याहू के साथ यह नई साझेदारी राजनीतिक नहीं बल्कि भाग्य की साझेदारी है।
’हमास को आईएसआईएसआई से भी घटिया कहने के बाद नेतन्याहू ने शनिवार को आतंकियों द्वारा किए गए अत्याचारों का जिक्र किया, जिसमें लोगों को जिंदा जलाने की बात सामने आई है।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस्राइल में हर परिवार किसी न किसी तरह से पीड़ितों के परिवार से जुड़ा हुआ है। हम अपने घरों के लिए साथ मिलकर लड़ेगें।’