उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश रहने वाले लोगों के लिए IRCTC का बड़ा तोहफा, सस्ते में लद्दाख घूमने का मिल रहा है मौका

आखिर लद्दाख को कौन नहीं देखना चाहेगा, ऐसी स्वर्ग जैसी जगह को देखने के लिए युवा अपनी बाइक लेकर निकल पड़ते हैं। दोस्तों के साथ घूमने के लिए इससे बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। न केवल युवा या फिर दोस्त बल्कि कपल्स और फैमिली भी यहां हजारों लाखों में घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बार बाइक पर जाने के बजाए Irctc के इस बेहतरीन ऑफर पर घूमने के लिए निकल जाएं। उत्तर प्रदेश की खूबसूरत जगह लखनऊ में अगर आप रहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपको लखनऊ से लद्दाख घुमाने का ऑफर दे रहा है। चलिए आपको इस टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।

IRCTC ने इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम ‘Magical लद्दाख एक्स-लखनऊ’ है। ‘देखो अपना देश’ के तहत शुरू किए गए ये पैकेज सैलानियों के लिए शुरू किए गए हैं। इस टूर पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा तुर्तुक गांव के साथ-साथ पांगोंग झील जैसी अद्भुत जगहें दिखाई जाएंगी। बस आप बैग पैक करिए और निकल पड़िए लद्दाख की खूबसूरती देखने।

अगर आप सोच रहे हैं कि ये टूर पैकेज 3 या 4 दिन का होगा, तो आप गलतफहमी में हैं, आपको कम से कम 7 दिन के लिए अपनी चीजों को पीछे छोड़कर यहां आना होगा। 7 रात 8 दिन में आप लद्दाख की लगभग हर एक चीज को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस जगह पर आपको आने-जाने के साथ-साथ रहने और खाने-पीने की भी सुविधा दी जाएगी।

इस टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से की जाएगी। इसके लिए आपको पहले लखनऊ के रेलवे स्टेशन जाना होगा। आप जब टिकट बुक करेंगे, तो आपको लखनऊ से दिल्ली तक का टिकट दिया जाएगा। ट्रेन टिकट तेजस एक्सप्रेस की दी जाएगी। दिल्ली जब पहुंच जाएंगे, उसके बाद यहां से लद्दाख के लिए फ्लाइट उड़ेगी। लद्दाख के लिए फर्स्ट क्लास फ्लाइट 1 सितंबर को होगी। वहीं अगर वापस आने की फ्लाइट 7 सितंबर को होगी। इसके अलावा अगस्त में भी फ्लाइट है। दिल्ली से लद्दाख के लिए 21 अगस्त फ्लाइट और वापस आने की 27 अगस्त है।

इस बेहतरीन टूर पैकेज का अगर आप कीमत भी जानना चाह रहे हैं, तो आपको बता दें एक व्यक्ति का खर्च 49500 रुपए है और दो व्यक्ति का साथ में टिकट बुक करते हैं, तो आपको 44500 रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा, तीन लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो 43900 रुपए तक का खर्च आएगा। इसके अलावा आप चाइल्ड विथ बेड 5-11 साल के लिए 42000 रुपए और चाइल्ड बिना बेड 5-11 साल ले लिए 38800 रुपए देने होंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button