उत्तरकाशीउत्तराखण्ड
Trending

विषम हालात में 40 मजदूरों को बचाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को सहयोग के दिए निर्देश : मुख्यमंत्री 

Silkyara Tunnel Accident: Chief Minister Dhami's response to demand for cooperation, rescue operation continues

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेहतर समन्वय से विषम हालात से निपटा जा सकता है।

सीएम  धामी ने मुख्य सचिव को उत्तरकाशी के सिलक्यारा में राष्ट्रीय राजमार्ग की टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के अभियान में  जुटी केंद्रीय एजेंसियों को हर तरह से सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय से विषम हालात से निपटा जा सकता है। इंदौर चुनाव प्रचार में गए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दूरभाष पर निर्देश दिए।

उनके बुधवार रात को ही देहरादून लौटने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव राहत एवं बचाव कार्य की अब तक प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव अभियान में जितने विभाग शामिल हैं, उन्हें हाई अलर्ट पर रखा जाए।

उन्होंने एजेंसियों के साथ समन्वय बनाने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर श्रमिकों के परिजनों व सह कर्मचारियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था बनाने और पूरा सहयोग देने के भी निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button