INDIA

भारत चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीतने का प्रबल दावेदार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

तमिलनाडु के मामल्लापुरम में आज से 44वें चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) की शुरुआत होगी। चेस में चोटी की टीम रूस और चीन इस बार ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में भारत ओपन और महिला वर्ग में तीन तीन टीमें उतारेगा। पांच बार के विश्व चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह इस बार भारतीय टीमों के मेंटोर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। निश्चित तौर पर भारतीय टीम उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेंगी।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चेस ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कल शाम 6 बजे 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन के लिए चेन्नई जाने का इंतजार कर रहा हूं। यह एक विशेष टूर्नामेंट है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है, वह भी तमिलनाडु में, जिसका शतरंज से शानदार जुड़ाव है।’

भारत प्रबल दावेदार

भारत ए टीम को सितारों से सजे अमेरिका के बाद दूसरी वरीयता दी गई है। वह मैगनस कार्लसन की अगुवाई वाले नॉर्वे, अमेरिका और अजरबैजान के साथ खिताब के दावेदारों में शामिल है। भारत बी टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके कोच आर बी रमेश हैं। भारत भी टीम को 11वीं वरीयता दी गई है और उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड में इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग लेंगी। इनमें छह टीमें भारत की शामिल हैं। भारत को मेजबान होने के कारण अतिरिक्त टीमें उतारने का अवसर मिला।

भारत ने नॉर्वे के ट्रॉमसो में 2014 में खेले गए ओलंपियाड में ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता था जबकि 2020 के ऑनलाइन ओलंपियाड में वह रूस के साथ संयुक्त विजेता रहा था। भारत ने 2021 में कांस्य पदक हासिल किया था। भारत के पास अब फिर से सोने का तमगा जीतने का स्वर्णिम अवसर रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button