दिल्ली

खुद को मुगल वंशज बताने वाले प्रिंस तुसी ने ओवैसी को बताया तुलसीराम का पड़पोता, पूरी वंशावली सामने रख दी

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पोते याकूब हबीबुद्दीन तुसी उर्फ प्रिंस तुसी ने असदुद्दीन ओवैसी को तुलसीराम का पड़पोता बताया है। साथ ही उन्होंने ओवैसी की पूरी वंशावली बता दी। प्रिंस तुसी ने ज्ञानवापी मामले पर ओवैसी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

तुसी ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हैदराबाद की मस्जिदों की ठीक से रखवाली नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जब प्रिंस तुसी ओवैसी के खिलाफ बोले हैं। इससे पहले भी वो ओवैसी कभी गदा और कभी मूर्ख बताते रहे हैं।

तुसी ने जगत गुरु परमहंसाचार्य पर भी निशाना साधा। कहा कि उन्होंने आगरा की ताजगंज थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। तहरीर में अयोध्या के जगत गुरु परमहंस आचार्य के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप कार्रवाई की मांग की है।

तुसी ने अपनी शिकायत पीएम मोदी, सीएम योगी, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को भेजी है। प्रिंस का ये जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के अंत में वो भारत माता की जय के नारे भी लगाते हैं।

4 अगस्त 2020 को जब प्रिंस तुसी से असदुद्दीन ओवैसी और अन्य विपक्षी नेताओं जैसे आलोचकों, जिन्होंने अयोध्या में समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर सवाल उठाए थे। तब उन्होंने ओवैसी को जोकर कहा था। साथ ही कहा था कि उसकी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

हैदराबाद के रहने वाले प्रिंस याकूब हबीबउद्दीन तूसी ने 17 सिंतबर, साल 2018 को कहा था, ‘बाबर ने मरने के वक्त हुमायूं से अपनी वसीयत के बारे में कहा था कि मीर बाकी ने अयोध्या में जो हरकत की है, उससे पूरे तैमूरी खानदान पर कलंक लग गया है। दूसरी बात जो उन्होंने कही थी कि अगर हिंदुस्तान में तुम्हें हुकूमत करनी है तो संतों-महंतों को ऐहतराम करो।

मंदिरों की हिफाजत करो और एक जैसा न्याय करो। तूसी ने कहा था कि अगर अयोध्या की विवादित भूमि पर मंदिर का निर्माण करवाया जाता है तो हमें बाबर का वंशज होने के नाते कोई आपत्ति नहीं है। इसके अलावा अगर मंदिर की नींव रखी जाएगी तो पहली ईंट रखने के लिए खुद मैं वहां जाऊंगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button