दिल्ली

सरकार तैयार कर रही स्वास्थ्य बीमा का ड्राफ्ट- 250-300 रू. सालाना प्रीमियम पर होगा 5 लाख तक का इलाज

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच भारत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार देश के सभी नागरिक को स्वास्थ्य बीमा देने की तैयारी कर चुकी है। दुनिया की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसके अनुसार, साढ़े 8 करोड़ नए परिवार (40 करोड़ लोग) आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाएंगे। ये लोग अभी तक किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल नहीं हैं। देश में अब तक कुल 69 करोड़ लोग पहले ही आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं। नई स्कीम शुरू होते ही देश में कुल करीब 109 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे। इनके अलावा 26 करोड़ लोग पहले से ही अलग-अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कवर हैं। इस तरह भारत 135 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने वाला दुनिया का इकलौता देश बन जाएगा। अहम बात यह है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए अब आय सीमा की शर्त नहीं रहेगी।

एनएचए ने तैयार किया है स्कीम का ब्लूप्रिंट

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने नीति आयोग के सहयोग से इस योजना का रोडमैप तैयार किया है। योजना का लाभ उठाने के लिए हर व्यक्ति को 250 रू. से 300 रू. तक का सालाना प्रीमियम देना होगा। सरकार का मानना है कि एक परिवार में औसतन 5 सदस्य हैं। इस हिसाब से एक परिवार का सालाना प्रीमियम 1200 से 1500 रूपए तक होगा। इसमें हर व्यक्ति को 5 लाख रू. तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

दुनिया की सबसे सस्ती होगी नई हेल्थ स्कीम

अभी किसी भी निजी बीमा कंपनी से मिलने वाले 5 लाख रू. तक के हेल्थ इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 7 से 15 हजार रू. तक होता है। इस लिहाज से नई योजना दुनिया की सबसे सस्ती योजना भी होगी। हेल्थ बीमा की नई योजना इसलिए आकर्षक होगी क्योंकि, इसमें प्राइवेट वार्ड में इलाज कराने की भी सुविधा शामिल होगी, जो मौजूदा आयुष्मान भारत योजना में नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button