INDIA
Trending

स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाइए और वजन घटाइए,,तनाव भी होगा दूर,, जानिए कैसे

15 August Health benefits of kite flying.

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि कैसे पतंग उड़ाने से वजन और तनाव दूर हो सकता हैं। 

देश इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोग पतंग उड़ाना पसंद करते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि ये महज एक शौक ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी हेल्दी एक्सरसाइज है। इससे होने वाले फायदे जानकर आप भी खुद को पतंग उड़ाने से रोक नहीं पाएंगे।

15 अगस्त पर आसमान में ढेर सारी रंग-बिरंगी पतंगे दिखाई देती हैं। आजादी का यह खास दिन लोग कई तरह से मनाना पसंद करते हैं, जिनमें से पतंग उड़ाना भी एक है।

चाहे बच्चे हों या फिर बड़े, हर कोई इस दिन के लिए पहले से ढेर सारी पतंग खरीदकर रख लेता है, अगर आप भी इनमें से एक हैं तो अब खुश हो जाइए।

आज हम आपको पतंग उड़ाने से जुड़े कुछ शानदार फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो हर किसी को जान लेने चाहिए।

इसके बाद जो कोई भी आपको पतंग उड़ाने से रोके, उसके साथ आप खोजी नारद के इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पतंग उड़ाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में, अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो 15 अगस्त के इस खास मौके पर आलस को किनारे रखकर दिल खोलकर पतंगबाजी कर सकते हैं।

पतंग उड़ाते वक्त आपकी मांसपेशियां एक्टिव रहती हैं, जिससे पूरे शरीर की बढ़िया एक्सरसाइज हो जाती है।

इससे दूर होता है स्ट्रेस

पतंग उड़ाने का शौक आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इससे चिंता और तनाव से छुटकारा मिलता है, क्योंकि आपका पूरा ध्यान इस मजेदार एक्सपीरिएंस को एन्जॉय करने में होता है।

यकीन न हो, तो आप पतंग उड़ा रहे शख्स को थोड़ा गौर से देखें और आप पाएंगे कि वह दुनियादारी की परवाह किए बगैर अपनी धुन में खोया हुआ है।

फेफड़ों रहते हैं हेल्दी

पतंग उड़ाने से आपके फेफड़े भी हेल्दी रहते हैं। इस दौरान आपका मुंह आसमान यानी ऊपर की ओर होता है। 

जिससे एक अच्छी ब्रीदिंग एक्सरसाइज हो जाती है और शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की पूर्ति भी हो जाती है।

मिलेगा भरपूर विटामिन डी

पतंग उड़ाने के लिए आपको मजबूरन सूरज की रोशनी में खड़ा होना पड़ता है, ऐसे में आपका यह शौक शरीर में विटामिन डी की पूर्ति कराने में भी मदद करता है।

इसलिए आपको भी बेझिझक खुले आसमान के नीचे पतंग उड़ानी चाहिए।

पतंग उड़ाने में काफी एकाग्रता की जरूरत होती है। ऐसे में, ध्यान को भटकने से रोकने में भी यह एक बढ़िया एक्सरसाइज साबित होती है।

15 अगस्त के अलावा भी अगर आप रोजाना कुछ समय के लिए पतंग उड़ाते हैं तो इससे एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह खासतौर से फायदेमंद है।

 

 

Related Articles

Back to top button