INDIA
Trending

पूर्व कप्तान की बैटिंग देख गदगद हुए फैंस,,,सोशल मीडिया पर आए दिलचस्प रिएक्शन....

MS Dhoni shines in CSK vs DC match, interesting reactions on social media.

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 13वें मैच में बैटिंग के लिए उतरे थे।

धोनी की बैटिंग देख फैंस खुशी से फूले नहीं समाए. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के ज़रिए आईपीएल 2024 में पहली बार बैटिंग करते दिखे और पहली ही दफा में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर फैंस का दिल जीत लिया।

धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा. धोनी के बल्ले से चौके-छक्के निकलते देख फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला. धोनी बैटिंग देख फैंस फूले नहीं समाए ।

इस सीज़न पहली बार धोनी की बैटिंग देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. प्रशंसकों ने जमकर माही की तारीफ की।

कई फैंस को धोनी में पुराना लंबे बालों वाला माही नज़र आया. चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ मुकाबला ज़रूर हार गई, लेकिन धोनी की बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया।

धोनी नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे।

20 रन से मुकाबला हारी चेन्नई

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वाइजैग में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बोर्ड पर लगाए।

टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और उन्होंने 20 रन से मुकाबला गंवा दिया।

टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एमएस धोनी ने 37* रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button