देहरादून

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को किया अटैच और यहां नए स्टॉफ को नियुक्त करने के दिए निर्देश.

देहरादून के इस इलाके में चली दनादन गोलियां, पुलिस ने 12 संदिग्धों को लिया हिरासत में, एसएसपी ने घटना को लापरवाही मानते हुए पूरी चौकी स्टाफ को हटा दिया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को अटैच कर दिया। साथ ही यहां नए स्टॉफ को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। एक विवाद के चलते एसएसपी ने यह सख्त कदम उठाया है।

दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिधोली गांव के पास फायरिंग की सूचना मिली। ग्रमीणों के अनुसार बिधोली गांव में कार सवार दिल्ली और हरियाणा के 12 युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में कोई कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीण प्रेमनगर थाने में पहुंच गए और चौकी बिधोली पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंची एसपी सिटी और सीओ प्रेमनगर ने ग्रामीणों को समझाकर वापस भेज दिया और प्रेमनगर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

वहीं इस विवाद के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने चौकी प्रभारी बिधोली सहित पुलिस चौकी बिधौली में नियुक्त संपूर्ण स्टाफ को थाना प्रेमनगर अटैच करते हुए नए स्टॉफ को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

 

 

Related Articles

Back to top button