उत्तरकाशीउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावहेल्थ
Trending
'उत्तरकाशी में नकली और मिलावटी धड़ल्ले से चल रहा है, दुकानदारों के लालच में ग्राहकों के स्वास्थ्य पर खतरा'
Playing with customers' health, Nadeem Ahmed caught selling bad cheese
उत्तरकाशी में नकली और मिलावटी धड़ल्ले से चल रहा है। चंद रुपयों के लालच में दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से नहीं झिझक रहे।
ऐसी ही एक दुकानदार नदीम अहमद को अपर जिला तीर्थपाल सिंह की अदालत ने 15000 का जुर्माना लगाया है।
दरअसल नदीम की दुकान से पनीर का सैंपल भेजा गया था वह जांच में गुणवत्ता पर खरा नहीं उतरा।
आपको बता दे कि उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में स्थित नदीम अहमद की दुकान से बीते वर्ष तत्कालीन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा वर्मा ने पनीर का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी जांच में गुणवत्ता सही नहीं पाई गई।
बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए एडीएम तीर्थपाल सिंह ने नदीम अहमद पर 15000 का जुर्माना लगाया और तीस दिनों के अंदर जुर्माना नहीं जमा करने पर आरसी काटने की कार्रवाई के निर्देश दिए।