आईटीबीपी सीमाद्वार में हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, रेजिंग डे परेड में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री : अमित शाह
Thousands of people gathered at ITBP border gate in Dehradun, Amit Shah will participate in the Mahaparade.
देहरादून : आईटीबीपी सीमाद्वार में आयोजित परेड को देखने के लिए यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटी है।
स्वागत के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधानों में भी आई हैं। देहरादून में आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
आईटीबीपी में कई बच्चे सेना की वर्दी पहनकर पहुंचे हैं, इस दौरान फाइव फ्रंटियर, ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्दन फ्रांटियर्स, नक्सल फ्रंटियर, महिला नक्सल फ्रंटियर, स्की फोर्स, कमांडो दस्ता, पैरा ट्रूपर्स की टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं।
इस अवसर पर रेजिंग डे परेड का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
शाह गुरुवार को देहरादून पहुंच गए थे, आईटीबीपी सीमाद्वार में आयोजित परेड को देखने के लिए यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटी है। स्वागत के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधानों में भी आई हैं।