अंतराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा हमला – बाइडन राष्ट्रपति बने तो अमेरिका पर कब्जा कर लेगा चीन

वॉशिंगटन (एजेंसी)। ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडन राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन हमारे देश पर कब्जा कर लेगा लेकिन अमेरिका की जनता ने उन्हें दोबारा चुना तो वह कोरोना संकट के लिए पेइचिंग को जिम्मेदार ठहराएंगे।

ट्रंप ने कहा कि जो बाइडन का अजेंडा मेड इन चाइना है और मेरा अजेंडा मेड इन अमेरिका है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो आने वाले 4 वर्षों में हम अमेरिका को मैनुफैक्चरिंग में सुपरपॉवर बनाएंगे। हम देश में अवसर बढ़ाएंगे और मेडिकल सप्लाई चेन को वापस अमेरिका में लाएंगे। हम अपनी चीन पर से निर्भरता को हमेशा के लिए पूरी तरह से खत्म करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वॉशिंगटन में लोग मुझसे कह रहे थे कि चीन के खिलाफ खड़े न हो, उसे हमारी हमारी नौकरियों को चोरी करने दो लेकिन मैंने अमेरिकी जनता को वचन दिया था। हमने इतिहास में चीन के खिलाफ सबसे कड़ा, सबसे साहसिक, सबसे जोरदार एक्शन लिया। कोरोना वायरस महामारी की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हाल के दिनों में अमेरिका और पूरी दुनिया को शताब्दी की महामारी का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी को चीन ने पूरी दुनिया में फैलने दिया।

ट्रंप ने कहा कि तीन अलग-अलग वैक्सीन फाइनल ट्रायल पर हैं। हम अडवांस में ही उनका उत्पादन कर रहे हैं ताकि उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसी साल हम सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन ले आएंगे। हम मिलकर वायरस को हराएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वादा किया कि अमेरिका सबसे पहले चंद्रमा महिला अंतरिक्ष यात्री को उतारेगा और अमेरिका पहला ऐसा देश होगा जो मंगल ग्रह पर अपना झंडा फहराएगा। इससे पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button