कैब ड्राइवर ने किया अश्लील हरकतों का पर्दाफाश : सवारियों की अश्लील हरकतों से परेशान एक कैब ड्राइवर ने अपनी रियर सीट पर एक नोटिस लगा दिया। इस नोटिस में कैब में बैठने वाले लोगों से दूरी बनाकर बैठने का आग्रह किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस नोटिस में सवारियों से रोमांस न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस नोटिस को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
कैब में बैठने वाले लोग करें मर्यादा का पालन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरा मामला हैदराबाद का है। नेटिजन्स इस नोटिस को जमकर शेयर कर रहे हैं। नोटिस में ड्राइवर ने लिखा ये आपका प्राइवेट प्लेस या OYO का कमरा नहीं है। कृपया दूरी बनाकर बैठे और रोमांस न करें। कैब चालक सवारियों की हरकतों से परेशान था, जिससे बचने के लिए उसने ये अनोखा रास्ता अपनाया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये पोस्ट शेयर की गई है। लोग जमकर इसे शेयर और इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा दिल्ली, बैंगलुरु में भी लोग कैब में रोमांम करते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कैब में बैठने वाले लोगों को एक मर्यादा में रहना चाहिए।
कैब ड्राइवर और सवारियों के बीच होते हैं विवाद
बता दें इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें कैब ड्राइवर ने उसे ‘भैया’ न कहने को आग्रह किया था। इसके अलावा कैब चालक ने नोटिस लगाकर सवारियों को ये चेताया था कि आप कैब के मालिक नहीं है और न ही आप मुझे ज्यादा पैसे दे रहे हैं, इसलिए सम्मान से बात करें और कार को कोई नुकसान न पहुंचाए।