INDIA

BRABU: स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में दो हजार से ज्यादा छात्र फेल, अब स्नातक में दोबारा लेना होगा एडमिशन

BRABU : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी सत्र 2018-21 के स्नातक द्वितीय वर्ष के रिजल्ट में दो हजार से ज्यादा छात्र फेल कर दिये गये हैं. अब इन छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन दोबारा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं देगा. इस कारण छात्रों के सामने करियर को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है.

छात्रों ने बीते चार साल में स्नातक पास करने के लिए मेहनत की. वह भी बेकार साबित हो जायेगा. दरअसल, सत्र 2018-21 के द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में असफल होने के बाद छात्रों ने स्पेशल परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी हंगामा किया था. इस पर विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें चेतावनी दी गयी थी कि यदि विशेष परीक्षा में वे सफल नहीं हुए, तो आगे मौका नहीं मिलेगा.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने फार्म भरने के समय इसका शपथ पत्र भी भरकर छात्रों से ले लिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि विशेष परीक्षा में असफल हुए छात्रों को नियमानुसार दोबारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. ऐसे में जो छात्र स्नातक करना चाहते हैं, उन्हें फिर से स्नातक पार्ट-वन में दाखिला लेकर शुरू से पढ़ाई करनी होगी.

पार्ट-टू की विशेष परीक्षा में कई छात्रों के विषय भी बदल गये हैं. इसकी शिकायत छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से की है. एलएस कॉलेज की छात्रा ने बताया कि उसने एमबी पेपर की परीक्षा दी थी.

एडमिट कार्ड में भी वही विषय दर्ज है. लेकिन, जब परिणाम आया] तो उसमें एमबी की जगह हिंदी दिखा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए, फार्म भरने के दौरान जो विषय चुना गया होगा, उसी का रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने रिजल्ट में गड़बड़ी होने की बात से साफ इनकार कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button