उत्तराखण्ड
Trending

बड़ी ख़बर,, UK बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित,,लड़कियों ने मारी बाजी…

Uttarakhand: Excellent performance of girls in high school and intermediate board examinations, girls topped.

उत्तराखंड : आज उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया,जिसमे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही लड़कियों ने फिर मारी बाजी।

अगर 10वी कक्षा की बात करें तो प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

हाई स्कूल में परीक्षा फल 89.14 रहा इसमें बालकों का उतार प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहाहाई स्कूल में प्रियांशी रावत गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा ने 500 से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर शिवम मलेथा रहे जो जनता hss रुद्रप्रयाग ने 500 में से 498 अंक प्राप्त काल कुल 93.7% अंक प्राप्त किया।

तीसरे स्थान पर आयुष गढ़वाल ने 495 में से 500 अंक प्राप्त कर 93% अंक प्राप्त किया।

और 12वी की बात करें तो 12 वी में प्रथम स्थान पर 12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षा परिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया, इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है।

इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया।

जिसमे इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही।

बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था।

वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था।

Related Articles

Back to top button