INDIAतत्काल प्रभाव
Trending
बड़ी खबर,,,यहां 300 फुट गहरी खाई में गिरी कार,,,,10 लोगों की दर्दनाक मौत...
The brutal accident spread sensation in Jammu and Kashmir.
जम्मू-कश्मीर : जम्मू श्रीनगर हाईवे में रामबन जिले में एक कार 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था।
हादसा देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान चलाकर 10 शव बरामद कर लिए गए हैं।
मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
बता दें कि मार्च महीने में इसी इलाके में एक और हादसा हो गया था।
एक टाटा सूमो कार खाई में गिर गई थी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।