कश्मीर के माछल सेक्टर में आज एक बड़े हादसे की खबर समने आई है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई।
सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे।
- Advertisement -
तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए।
दरअसल, ट्रैक पर अचानक से बर्फ गिर आई जिससे सेना के तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए।
तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है।
ये तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे।
इनमें 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था।