उत्तराखण्डरुद्रप्रयाग

भूमि भवन सम्बन्धी प्रकरणों की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने की समीक्षा

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय कक्ष में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग से सम्बन्धित भूमि.भवन के प्रकरणों की समीक्षा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में जनपद से सम्बन्धित थाना, चौकियों, फायर सर्विस, संचार शाखा के लम्बित चल रहे भूमि भवन के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के कार्यालय भवन से सम्बन्धित नक्शा एवं लेआउट तैयार करवाये जाने हेतु थाना प्रभारी गुप्तकाशी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार से कोतवाली सोनप्रयाग के भवन को बनाये जाने हेतु आवंटित होने वाली जमीन से सम्बन्धित संशोधित रिपोर्ट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग कार्यालय से व्यक्तिगत समन्वय स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चौकी तिलवाड़ा से सम्बन्धित भूमि का चिन्हीकरण हेतु सम्बन्धित थाना व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत चोपता की ओर बनाए जाने वाली चौकी की भूमि का मृदा एवं भूमि परीक्षण हेतु भूवैज्ञानिक गोपेश्वर के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी बसुकेदार से सम्बन्धित प्रस्ताव के सन्दर्भ मे पुलिस मुख्यालय को पत्र प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। रिपीटर केन्द्र से सम्बन्धित पत्रावली में आनलाइन की जाने वाली कार्यवाही के विवरण की जानकारी प्राप्त किए जाने हेतु वन विभाग रुद्रप्रयाग कार्यालय से व्यक्तिगत सम्पर्क किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।प्रस्तावित फायर स्टेशन जखोली एवं गुप्तकाशी से सम्बन्धित जमीनों का चिन्हीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार से श्री केदारनाथ मे बनने वाली पुलिस चौकी के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एसडीआरएफ हेतु जमीन चयनित किए जाने पर भी चर्चा की गई।

इन कार्यवाहियों में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों को जनपदीय उप जिलाधिकारियों से व्यक्तिगत समन्वय स्थापित करने एवं सम्बन्धित थाना व शाखा प्रभारियों को व्यक्तिगत रुचि लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार से थाना एवं चौकियों के वर्तमान के ऐसे क्षेत्र जो अपने थाना क्षेत्र से दूर हैं और दूसरे थाना क्षेत्र के निकट हैं, उनका भी पुनःनिर्धारण कर निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किये जा सकें।

आज हुई गोष्ठी के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान लिपिक प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह इत्यादि कार्यालय में उपस्थित होकर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईंए थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविन्द्र कुमार कौशल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेंद्र नेगी, चौकी प्रभारी बसुकेदार विजय शैलानी, चौकी प्रभारी फाटा राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button