सर्दियों में आप झुर्रियों के लिए चेहरे पर वैसलीन करते हैं लेकिन चेहरे पर वैसलीन लगाने के फायदे आप सायद नहीं जानते हैं। वैसलीन बॉडी लोशन के फायदे आपके लिए चौकाने वाले हो सकते हैं। वेसलीन पैट्रोलियम जेली से आप अपनी झुर्रियों के लिए चेहरे पर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं आईये जानते हैं। वैसलीन body lotion के फायदे।
झुर्रियों के लिए चेहरे पर वैसलीन
यह आपकी तव्चा को नरम रखती है और फटने से बचती है आपको इसका उपयोग अधीकतर शर्दियों में करते देखा होगा। और हाइड्रेटेड करके रखती है। वैसलीन आपकी त्वचा में सुधार करती है जो झुर्रियों को बनने से रोकती है। वैसलीन में पेट्रोलियम जैली मौजूद होती है। पेट्रोलियम में उच्च आणविक भार बिद्यमान होता है जो त्वचा झिल्ली बनाता है। विटमिन-ई त्वचा की कोशिकाओं में मौजूद इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है और कोलेजन के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से आपके चेहरे त्वचा पर मौजूद झुर्रियां पूरी तरह गायब हो सकती हैं। आप रात को सोने से पहले विटमिन-ई को चेहरे पर लगाएं। इसके लिए आप विटमिन-ई कैप्सूल का उपयोग करें।
चेहरे पर वैसलीन लगाने के फायदे
चेहरे पर वैसलीन लगाने के फायदे : सबसे पहले वैसलीन को निकालकर एक बॉउल में रख ले फिर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। जब दोनों अच्छे से मिल जाए तो फिर उसमें हनी की दो बूंद मिला लें। फिर इस पूरे पेस्ट को अच्छी जगह रख लें और अपने जरूरत के हिसाब से उसमें नींबू के 2 दो बूंद डालकर मिलाएं और फिर लगा लें। ऐसा आप 3 दिन तक लगातर करने से आपको तुरंत इसका फायदा दिखने लगेगा।
1. ड्राई स्किन
मौसम के बदलने की वजह स्किन फट जाती है। वैसलीन के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं
- Advertisement -
2. जूंओं का खत्मा
वैसलीन बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। ये बालों से जूंओं को खत्म करने में मदद करती है। वैसलीन को अपने स्कैल्प पर लगाकर थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें।
3. जली स्किन
अगर कभी आपकी स्किन जल जाए तो इस पर वैसलीन लगाएं। ये जलन को कम करने में मदद करती है।
4. आइब्रो और पलके
अगर आप अपनी आइब्रो और पलकों को घनी करना चाहती है तो वैसलीन का इस्तेमाल करें।
5. परफ्यूम
परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल अपनी कलाई पर करें।
6. फटी एड़िया
सोने से पहले हर रोज़ एड़ियों पर वैसलीन लगाएं। एेसा करने से फटी एड़ियों को अाराम मिलता है।
7. नाखून की समस्या
अगर आपके नाखून जल्दी टूट जाते हैं तो वैसलीन से इनकी मसाज करने से समस्या दूर हो जाएगी।
8. सूखी नेल पॉलिश
सूखी नेल पॉलिश की बॉटल में हल्की वैसलीन लगाने से नेल पेंट पहले जैसी हो जाती है।
9. खुजली से राहत
अगर अपने टैटू बनवाया है इस पर वैसलीन का इस्तेमाल करने टैटू से होनी वाली खुजली से छुटकारा मिलता है और साथ घाव भी भर जाता है।