नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राजस्थान में हर दिन शर्मनाक घटनाएं घटती हैं,बेटियों-बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है,कुएं में फेंक दिया जाता है।महीनों तक अपराधी को पकड़ा नहीं जाता है। क्या सोनिया जी व प्रियंका जी लंबी छुट्टी पर चली गईं हैं?जैसे राहुल जी गए हैं ।
वहीं ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी का पक्षधर है। लेकिन देश को तोड़ने, भ्रमित करने और झूठी खबरें फैलाने का किसी को भी अधिकार नहीं है, भारत सरकार ने एक बार फिर से 16 ऐसे युट्युब चैनल को बंद किया है। इससे समाज में नकारात्मकता फैलाई गई है।