INDIA

पीएम मोदी पर AIMIM सांसद इम्तियाज जलील का बड़ा हमला, संसद सत्र के दौरान सदन में न आने का लगाया आरोप.

AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि संसद सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सदन में नहीं आ रहे थे। जलील ने कहा कि शिकायत के बावजूद पीएम मोदी सत्र में नहीं शामिल हुए।

इससे पहले औरंगाबाद में एक प्रेस वार्ता कर जलील ने केंद्र की अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर प्रशासन पर हमला बोला था।

उल्लेखनीय है कि इम्तियाज जलील ने कहा कि केंद्र ने ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा देकर अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाएं घोषित की।

लेकिन उन योजनाओं पर अमलीजामा पहनाने में जिला प्रशासन विफल रहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं का पिछले 4 वर्षा का डेटा पेश कर प्रशासन के कामकाज पर कई सवाल उठाए हैं।

जलील ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण के लिए लागू की गई विविध योजनाओं का जायजा लेने के लिए हर तीन से चार महीने में बैठक होनी चाहिए लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन ने चार साल बाद इस बैठक को लिया है।

इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही इस बैठक में जारी योजनाओं का फायदा जिले में कितने लोगों को हुआ इसे लेकर कोई जानकारी जिला प्रशासन के पास न होने को लेकर आश्चर्य भी जताया।

Related Articles

Back to top button