विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा कमान : अक्सर भारतीय फैंस के मन में सवाल उठता होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद आखिर कौन दोनों की जगह लेगा? हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. अब वो वक्त ज्यादा दूर नहीं है कि जब दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी तरह अलविदा कहकर इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में भारतीय फैंस के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि कोहली और रोहित के बाद दोनों की जिम्मेदारी कौन संभालेंगे? इस बात का जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने दिया. शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पीयूष चावला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा रिप्लेसमेंट में शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ का नाम लिया।
पीयूष ने सिर्फ अपने विचार साझा किए, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को रिप्लेस करना नामुमकिन है, जैसे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को आज तक कोई रिप्लेस नहीं कर सका. हालांकि ऐसा जरूर हो सकता है कि एक के जाने के बाद दूसरा खिलाड़ी उसी तरह से कार्यभार को संभाल ले। पीयू्ष चावला ने कहा, “शुभमन गिल, उनकी तकनीक के कारण. आप देखते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजरता है, तो आमतौर पर उसकी तकनीक ही काम आती है और उन्हें मुश्किल हालात से बाहर निकलने में मदद करती है।
अगर आप गौर करें, कोई भी बल्लेबाज जिसके पास शानदार तकनीक है वह कभी भी बहुत लंबे वक्त तक खराब फॉर्म से नहीं गुजरेगा.” इसी बातचीत के आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए शुभमन गिल वहां रुतुराज गायकवाड़ के साथ हैं। बताते चलें कि शुभमन गिल तो लगभग टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जबकि रुतुराज गायकवाड़ के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले है. गायकवाड़ को ज्यादा मौके न मिलने को लेकर पीयूष चावला ने कहा, “यह खेल का हिस्सा है. यह पैकेज के साथ आता है. कभी-कभी यह दुर्भाग्य होता है कि जब मौका आता है, को किस्मत साथ नहीं देती है. लेकिन इसकी परवाह किए बगैर मेरे लिए ये दो खिलाड़ी विराट कोहली के बाद कमान संभालेंगे।