अजमेर (कार्यालय संवाददाता)। आरएएस मेन्स की 25-26 फरवरी को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। आरपीएससी में फुल कमीशन की बैठक में बुधवार को ये निर्णय किया गया है। बैठक चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 को स्थगित किए जाने का निर्णय किया गया है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 25-26 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था।
परीक्षा आयोजन की आगामी तिथि से समय रहते अवगत कराया जाएगा। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता एवं विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरएएस-प्री 2021 एग्जाम का परिणाम रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से प्री-एग्जाम की आंसर-की जारी करनी होगी। जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच ने अंकित शर्मा व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया है। एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने मामले में पैरवी की। हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम के प्रश्न नम्बर 62 के ऑप्शन 1 को सही माना है। ऐसे में अब आरएएस-प्री का रिजल्ट नए सिरे से आने के बाद ही मेन्स परीक्षा हो सकेगी।