अंतराष्ट्रीय

बुखारेस्ट से वतन लौटे 15 राजस्थानी विद्यार्थी

जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। यूक्रेन संकट में फंसे भारतीयों में 15 और राजस्थानी विद्यार्थी वतन लौटे हैं। राजस्थान के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की तरफ से मिशन के नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यूक्रेन से वहां फंसे हुए भारतीयों को लाने के लिए भारतीय वायु सेना के ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट की उड़ानें गाजियाबाद के ङ्क्षहडन एयरपोर्ट पर उतर रही है और रविवार सुबह ङ्क्षहडन एयरबेस पर पहुंची उड़ान से आए नौ राजस्थानी विद्यार्थियों में नागौर के दो, टोंक के दो, जयपुर, उदयपुर, झुंझुंनू, चूरू और जोधपुर के एक-एक विद्यार्थी शामिल है, जिन्हें राजस्थान हाउस लाया गया है वहां से उन्हें उनकी सुविधा अनुसार उनके घर भेजा जाएगा।

इसी तरह शनिवार रात 182 भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुंचे विमान में भी छह राजस्थानी विद्यार्थी शामिल थे। मुंबई में राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी के अनुसार इनमें विद्यार्थी नेहा साहा, अविनाश गाबा, कार्तिक गौतम, आकाश पाराशर, महेंद्र कुमार सुबह विमान से जयपुर के लिए रवाना किया जो सुबह करीब आठ बजे जयपुर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि  यह विद्यार्थी जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर एवं नागौर के हैं। छठे विद्यार्थी सिरोही के प्रियदर्शन ङ्क्षसह को उसके रिश्तेदार अपने साथ ले गए। सभी छात्र वतन वापसी पर बेहद प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। इन विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया एवं उसके प्रबंधों पर खुशी जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button