पहाड़ों में गिरा तापमान : गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी दो दिन वर्षा से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना भी बताई है।
जबकि अन्य जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को नदी तालाब से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से पहाड़ दरक रहे हैं। जिनका मलबा सड़कों पर आने से यातायात बाधित हो गया। प्रदेश भर की 123 सड़कें बंद हैं। इसमें नेशनल हाईवे और हाईवे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की कई सड़कें बंद हैं। भारी बारिश से सबसे ज्यादा देहरादून जिले की सड़कें प्रभावित हुई हैं। यहां पर 21 ग्रामीण मोटर मार्ग और दो राज्यमार्ग बंद हैं।