उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गए। वहीं घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
दुर्घटना बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मद्रहा गांव के पास हुई। दोनों बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”