उत्तरप्रदेश

UP Breaking News : गाजीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण दो सीटें रिक्त चल रही थी. इन खाली दो सीटों के लिए आज यानी 25 जुलाई से नामांकन शुरू हो रहे हैं और 11 अगस्त को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है.

गाजीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

गाजीपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 25 हजार का इनामी रणजीत घायल हो गया. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित रणजीत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश का साथी फरार हो गया

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो बसों की टक्कर में 6 की मौत

बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार यानी आज सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मर दी. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत की खबर है, जबकि, 35 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह केस में आज से रोज होगी सुनवाई

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले की सुनवाई आज से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में होगी. आज से सेवन रूल इलेवन पर प्रत्येक दिन सुनवाई होगी. वादी पक्ष अदालत के आदेश के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चुनौती देने की बात कह रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेनद्र प्रताप सिंह आदि की ओर से दायर वाद में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दोपहर तीन बजे के बाद हर दिन सुनवाई होगी.

 

Related Articles

Back to top button