उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 48 घंटे यानी 3 और 4 अप्रैल को बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
तीन और चार अप्रैल को भी राज्यभर में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
ऐसे में दोनों दिन बारिश प्रभावित इलाकों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
- Advertisement -
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पांच और छह अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 अप्रैल को राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं और कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी है।