उत्तराखण्ड
Trending

क्या वनमंत्री इस मामले में लेंगे संज्ञान..?

"When will the Forest Department wake up to the growing threat of Guldar?"

क्या वनमंत्री लेंगे संज्ञान : राजधानी देहरादून में फिर गुलदार की दस्तक से दहसत, कल शाम सड़क किनारे चहल कदमी करते देखा गया गुलदार।। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना, सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया अलर्ट, गुलदार नजर आने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील।

क्या वनमंत्री लेंगे संज्ञान

अंधेरे में सावधानी बरतते हुए घरों में रहने की अपील, बरसात में सड़क किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियों के चलते बढ़ा खतरा. एक महीने पहले भी इसी इलाके में नजर आया था गुलदार। जामुंवाला स्थित घर के अंदर से उठा ले गया था दो जानवर। बीते रोज फिर एक पालतू कुत्ते को गुलदार ने बनाया निशाना। पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए दहसत में स्थानीय परिवार।

 

 

 

Related Articles

Back to top button