उत्तराखण्ड

क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले रियल हीरो को सम्मानित करेंगे: डीजीपी अशोक कुमार

 

cricketer rishabh pant
cricketer rishabh pant

भारत में दो रियल हीरो जिन्होने तुरंत 112 पर उत्तराखंड पुलिस को कॉल कर बताया की क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी हैं।

ऋषभ पंत की जान बचाने में योगदान किया हैं।

हरियाणा के रोडवेज के ड्राइवर शुशील कुमार व कंडक्टर परमजीत को बहुत शाबाशी एवं धन्यवाद ।

आप समाज के लिए आदर्श हैं, देश के इन्ही हीरो शुशील कुमार से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली शुशील ने बताया की वे हरियाणा रोडवेज में पानीपत डिपो में कार्यरत हैं।

सुबह हरिद्वार से पानीपत को जाते हुए उन्होने और कंडक्टर ने गुरुकुल नरसन के पास एक अनियंत्रित कर को डिवाइडर से टकराते हुए देखा था।

टक्कर से ही लग रहा था की ड्राइवर को नीद की झपकी आई हैं।

जिससे वो कार को कंट्रोल नहीं कार पाए और मैने तुरंत बस के ब्रेक लगाए और परमजीत के साथ यात्री की मदद के लिए कार की ओर भागे।

तुरंत 112 पर कॉल कार एक्सीडेंट की सूचना दी।

मैने देखा वो व्यक्ति कार से आधा बाहर था और देखने लगा की कोई और तो नहीं हैं।

मैने उनसे पूछा की भाई साहब कार के अंदर कोई और भी व्यक्ति हैं।

उन्होने कहा की मै अकेला था और जैसे ही हमने कार सवार को बाहर घसीटा तो कार में आग लग गई थीं।

उसकी पीठ पर बड़ी चोटें आई थी और हमने उसकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में पूछताछ की और तभी उसने कहा की वह भारतीय टीम का क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।

इसी बीच उत्तराखंड पुलिस के जवान और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और वह तुरंत ऋषभ पंत को उपचार हेतु एंबुलेंस में ले गए।

 

 

 

Related Articles

Back to top button