कौन उडाना चाहता है देहरादून नगर निगम से दस्तावेज ? :- बेशकीमती ज़मीनों का मालिक …. प्रदेश की राजधानी और स्मार्ट सिटी का नगर निगम देहरादून जहाँ दिन भर भारी भीड़ और चहल पहल रहती है। वरिष्ठ अफसरों की बड़ी संख्या में मौजूदगी और युवा महापौर की नाक के नीचे सुरक्षा राम भरोसे ? किसकी लापरवाही है और क्यों हो रही है बार बार दस्तावेजों की चोरी का प्रयास और रिकोर्डरूम तक चोरो की पहुँच ?
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
राजधानी देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। रविवार को दिनदहाड़े निगम परिसर में एक अज्ञात चोर के छत के रास्ते घुस आने से हड़कंप मच गया। आरोपी गैलरी से होकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंचा और रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के अधिकारी कक्ष में दाखिल हो गया। सोमवार सुबह कर्मचारी दफ्तर आये तो उनके होश उड़ गए क्योंकि भूमि अनुभाग के कक्ष में फाल्स सीलिंग टूटी हुई है। दो कंप्यूटरों और यूपीएस को नुकसान पहुंचा है। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी के कक्ष में छत की सीलिंग पूरी तरह गिर गई और कई बिजली की तारें भी टूट गईं। अब कार्यालय की मरम्मत के लिए निर्माण अनुभाग को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में था। उसने यूपीएस की तारें खींचने की कोशिश की, लेकिन गिरने के बाद भाग निकला। घटना के बाद निगम कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।भूमि अनुभाग के कर्मचारियों का कहना है कि टाउन हॉल में चल रहे नवीनीकरण और वाटर रिचार्ज प्वाइंट निर्माण कार्य के कारण परिसर में मजदूरों की आवाजाही बनी रहती है। संभव है कि आरोपी ने इसी का फायदा उठाया हो। कर्मचारियों ने सवाल उठाया है कि अवकाश के दिन निगम का मुख्य गेट बंद क्यों नहीं था। वहीँ पार्षदों का कहना है कि निगम में चोरी की बार बार कोशिश को इत्तेफाक समझ कर हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
क्या महज चोरी या दस्तावेज गायब करने की साजिश ?
नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पहले भी उठाये जा चुके हैं । करीब तीन वर्ष पूर्व रिकॉर्ड रूम से म्यूटेशन फाइल चोरी का मामला सामने आया था, जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ। कुछ माह पहले भी दो युवक छत के रास्ते रिकॉर्ड रूम में घुसे थे और रजिस्टरों में छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद मेयर सौरभ थपलियाल के निर्देश पर छत को बंद करवाया गया था और नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
जानकार कहते हैं कि हो सकता है कि कुछ लोग किसी ख़ास दस्तावेज या कीमती कागजी रिकॉर्ड को निगम से गायब अथवा चोरी करना चाहते हैं जिसके लिए हर बार ऐसा प्रयास किया जा रहा हो। हांलाकि एक बार फिर ऐसा दुःसाहस भरा घटनाक्रम सुनकर मेयर सौरभ थपलियाल भी हैरान हैं और उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट अधिकारीयों से मांगी है । उन्होंने कहा कि भूमि अनुभाग में अज्ञात व्यक्ति का प्रवेश गंभीर मामला है। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

