पीएम नरेंद्र मोदी के शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात के कच्छ स्थित भुज कस्बे के मधापार गांव में हिंसा का मामले से हड़कंप मच गया है।
दरअसल, एक युवक की हत्या के बाद यहां जबरदस्त हिंसा भड़क गई। मिली जानकारी के मुताबिक, दूध की फेरी करने वाले युवक परेश राबारी की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है। पुलिस के मुताबिक युवक पर बाजार में ही हमला किया गया। इसके बाद जख्मी हालात में ही युवक को अस्पताल ले जाया गया।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने परेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि, भुज के बाहरी इलाके मधापार के रबारी समुदाय के लोग परेश रबारी की हत्या से भड़क गए हैं और उन्होंने हिंसक रूप ले लिया है।
- Advertisement -
युवक के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों और धार्मिक स्थल पर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस ने बताया फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
कच्छ-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि, हालात नियंत्रण में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हुई हिंसा ने प्रशासन और महकमे की नींद उड़ा दी है। यही वजह है कि इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
मौके पर एसपी, डिप्टी एसपी समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात हैं। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें। इसके साथ ही दोनों गुटों की शिकायत दर्ज कर ली गई है।
पीएम मोदी रविवार को करेंगे स्मृति वन का उद्घाटन.
दरअसल, 28 अगस्त को पीएम कच्छ जिले का दौरा करेंगे। भूकंप पीड़ितों की याद में बनाए गए ‘स्मृति वन’ स्मारक से मधापार सिर्फ चार किलोमीटर दूर है।
जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी ने इस स्मारक-सह-संग्रहालय की अवधारणा उस समय की थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे और अब वह इसका प्रधानमंत्री के रूप में उद्घाटन करेंगे।