काशीपुर में उपद्रव, पुलिस पर पथराव | बिना अनुमति निकाला गया जुलूस :- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक बडी खबर सामने आ रही है, रविवार इक्कीस सितंबर की देर रात, मोहल्ला अल्ली खां में अचानक माहौल बिगड गया, एक जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ, और देखते ही देखते पूरा इलाका तनाव में आ गया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- जॉली LLB 3 की जबरदस्त वापसी | Akshay-Arshad की जोड़ी का धमाका
जुलूस के दौरान बिगडा माहौल, जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज के सैकडो युवक एक धार्मिक जुलूस निकाल रहे थे, लेकिन ये जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाला गया था, इसी दौरान, किसी बात को लेकर विवाद हुआ और माहौल गर्मा गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड समझाने को तैयार नहीं थी।
पुलिस पर पथराव, गाडी के शीशे तोडे गए, स्थिति तब और बिगड गई जब कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की गाडी पर पथराव कर दिया, इस पथराव में पुलिस की गाडी के शीशे टूट गए, वहीं, एक सिपाही के घायल होने की भी खबर सामने आई है, ये हमला अचानक हुआ।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर | येलो अलर्ट जारी
जिससे पुलिस को पीछे हटना पडा, पुलिस का लाठीचार्ज, भीड तितर बितर, मामला गंभीर होता देख, सीओ दीपक सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त फोर्स मौके पर बुलाई गई, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया, इसके बाद भीड इधर उधर भागने लगी और धीरे धीरे हालात पर काबू पाया गया, इलाके में तनाव, तैनात की गई फोर्स, फिलहाल अल्ली खां मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल बुलाकर तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई उपद्रव न हो, एसपी का बयान, दोषियों की होगी गिरफ्तारी, एसपी अभय सिंह ने बताया कि जुलूस की कोई अनुमति नहीं ली गई थी, पुलिस पर हमला करने वालों की वीडियो फुटेज के ज़रिए पहचान की जा रही है, जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी, उन्होंने साफ कहा, कानून व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, तो दोस्तों, क्या ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं, वीडियो को लाइक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

