'विजिलेंस की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई, रिश्वतखोरी लेखपाल गिरफ्तार'
'Another big action by Uttarakhand Vigilance against corruption'

हरिद्वार : विजिलेंस द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड सतर्कता विभाग (विजिलेंस) के एक दल (ट्रैप टीम) ने एक शिकायत पर हरिद्वार जिले में नियुक्त चकबंदी विभाग के एक लेखपाल को पीड़ित से साढ़े सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस के अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने शुक्रवार शाम बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि उसके पास गांव में 18 बीघा जमीन के अलावा, अन्य गांव डौसनी में ही सुरेश कुमार यादव, निवासी सी-127 सुभाष नगर, रूडकी (हरिद्वार) तथा उनकी पत्नी सरोज बाला की लगभग 24 बीघा जमीन है।
जिनकी जमीन की बटाई के बदले में प्रतिवर्ष फसल पर वह किराये की रकम देता है।
इस साल बाढ़ आपदा के कारण फसल बर्बाद होने के कारण मुआवजे के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीएम, लक्सर तथा नायब तहसीलदार, लक्सर से 13 सितंबर को इस संबंध में आदेश किए गए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।