उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के बर्निगाड़ के पास खाई में गीरा वाहन, दो लोग लापता.

एस0डी0आर0एफ़ ने तहसील बड़कोट के अंतर्गत पहूँचकर देखा तो NH-123 स्थान चामी से 200 मीटर पीछे बर्निगाड़ में MG हेक्टर वाहन सख्या यू0के0-07-एफ0 सी-1215 जो कि रोड से 300 मीटर नीचे यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं।

SDRF कि टीम ने तुरन्त कार्यवाही शुरू कि और रोप के माध्यम से खाई में जाकर कार तक पहुचे और एक घायल व्यक्ति को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और तुरन्त 108 के माध्यम से अस्पताल पहूँचाया गया।

SDRF टीम द्वारा खाई में दो लापता लोगो कि सर्चिंग कर रही हैं।

SDRF टीम द्वारा अभी रेस्क्यू और खोजबीन के कार्य पे टीम लगी हैं और लापता लोगो कि खोजबीन के लिए टीम ने डाकपत्थर से एस0डी0आर0एफ़0, कि टीम ने डीप डाइविंग कि टीम घटना स्थल के लिए रवाना एचओ गयी हैं।

एस0डी0आर0एफ़ कि टीम ने एक बेहद घायल व्यक्ति को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और तुरन्त हॉस्पिटल के लिए रवाना किया ।

 

Related Articles

Back to top button