Red Run Marathon : रेड रन मैराथन में उत्तराखंड की बेटी का जलवा :- 30 अक्टूबर का दिन उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के लिए गर्व का क्षण बन गया, जब चमोली (Chamoli ) जनपद के छोटे से गांव लुन्तरा (पो. नंदानगर) की बेटी कुमारी अनीशा (Miss Anisha) ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रेड रन मैराथन (Nationally organised Red Run Marathon) 3.0 में देशभर के प्रतिभाशाली धावकों को पछाड़ते हुए महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
बता दें कि अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 प्रतियोगिता की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India)के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (National AIDS Control Organisation) (नाको) द्वारा नागालैण्ड (Nagaland) के दीमापुर जनपद में आयोजित की गई थी. सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा-परियोजना निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार (Director Dr. R. Rajesh Kumar) ने कुमारी अनीशा (Miss Anisha) को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने अनीशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
इस मैराथन में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उत्तराखण्ड की अनीशा ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, फिटनेस और आत्मविश्वास के दम पर सबको पीछे छोड़ दिया. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर नाको के अपर सचिव एवं महानिदेशक द्वारा उन्हें भारत सरकार की ओर से 50,000 रुपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

