बिजली कड़की और महिला के ऊपर गिर गयी।
खटीमा में बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी और वहाँ पे एक युवती और दो महिलाएं झुलस गयी।
तीनों को नजदीकी जिला चिकित्सालय में भर्ती किया और नदत्रा निवासी नरगेस देवी (40) पत्नी स्व. राजेश सिंह राणा रविवार को दिया गाँव में रिशतेदारी में नामकरण संस्कार में शामिल होने गए थे।
हॉस्पिटल पहुचते ही डॉक्टरों ने नरगेस देवी को मृत घोषित कर दिया था. उनकी मौत से उनके बच्चों का रो-रोकर बुरे हाल हो गए।
- Advertisement -
तहसीलदार को सूचना मिलते ही शुभागिनी हॉस्पिटल पहुचें और घायलों का हाल जाना एवं डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश गिए तहसीलदार ने।
तहसीलदार ने बतया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही दैवी आपदा से मुआवजा दिलाने की कार्यवाही होगी।