जिससे कि बाईपास में महिंद्रा शोरूम एवं डिकैथलोन के पास आईएसबीटी से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज़ बस ने प्रदेश सचिव अनिल कि मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हुआ. और रोडवेज़ कि बस ने हरिद्वार बाईपास में एक बाइक सवार को रौद दिया।
जिससे कि बाइक सवार कि मौके पे ही मौत हो गयी।
युवक कि पहचान जनपद चमोली निवासी एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव के रूप में हुई हैं।
- Advertisement -
इस घटना को देख कर सारे परिजनों ने हंगामा किया. और रोडवेज़ बस के ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कि मांग की हैं।
रोडवेज़ बस ने जब बाइक पे टक्कर मारी तो बाइक सवार अनिल बस के साथ घसीटता गया. और आस पास के लोगों ने अनिल को हॉस्पिटल पाहुचाया और डॉक्टरों ने प्रदेश सचिव अनिल को मृत घोषित किया।
लोगों ने इस घटना को देख कर नेहरु कॉलोनी थाना पहुच कर हंगामा किया और मांग कि जो उत्तरप्रदेश रोडवेज़ बस ड्राइवर हैं. उसको गिरफ्तार किया जाए।