देहरादून

उत्तराखंड: बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में, धरने पर बैठे कांग्रेसी:

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सरकार भर्ती परीक्षाओं में जांच पूरी किए बिना ही दोबारा परीक्षाएं करवा रही है जोकि उचित नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीते रोज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मात्र यही मांग रखी थी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक भर्ती परीक्षाओं को सरकार ना करें लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है की गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों के ऊपर लगाए गए मुकदमे को सरकार वापस ले और जिन लोगों ने बीते रोज़ अनशन स्थल पर पथराव किया उसकी निष्पक्ष जांच करे ।

Related Articles

Back to top button