Uncategorized

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में अगले सप्ताह क्रिकेट के सितारों का लगेगा मेला, पुलिस और जिला प्रशासन के पास इसकी कोई जानकारी नहीं.

 देहरादून में अगले सप्ताह क्रिकेट के सितारों का मेला लगने वाला है, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।

आयोजकों की लापरवाही की हद देखिए, उन्होंने स्टेडियम के जिम्मेदार लोगों को भी इस बारे में नहीं बताया है।

जबकि इतने बड़े आयोजन के लिए पुलिस को पार्किंग से लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा तक की कई व्यवस्थाएं करनी होती हैं।

दरअसल, रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजन की बात कही जा रही है।

इसमें मास्टर ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा जैसे बड़े दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं।

मैचों के लिए टिकट के रेट भी तय कर बिक्री शुरू कर दी गई, लेकिन इतने बड़े आयोजन की पुलिस-प्रशासन को कोई खबर नहीं।

इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था भी होती है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम करना होता है।

इसके लिए आयोजकों को स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होती है।

मगर, अभी तक ऐसा नहीं किया गया। आयोजन की पड़ताल के लिए एसओ रायपुर को स्टेडियम भेजा था।

वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही नहीं मिला। न ही किसी अधिकारी को आयोजन के बारे में पता है।

यही नहीं, जिला क्रीड़ा अधिकारी तक को अवगत नहीं कराया गया है।

जबकि, ऐसे आयोजनों की महीनों पहले अनुमति ली जाती है। मैच के दौरान भारी भीड़ रहती है।

वहां की सारी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को ही करनी होती है।

वहीं, डीएम सोनिका ने भी इस संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button