उत्तराखंड अंकिता हत्या कांड में चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ़ की टीम ने शनिवार की सुबह एसडीआरएफ़ ने अंकिता का शव बरामद किया और पुलिस रिसॉर्ट के कर्मचारियों से शिनाख्त करवा रही हैं।
चीला बैराज से आज शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ और जिसकी शिनाख्त करने के लिए अंकिता के स्वजन को मौके पर बुलाया गया और बता दे की रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी उम्र 19 वर्ष और विगत 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने अंकिता को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी ।
अंकिता भंडारी की नहर में तलाश के लिए जल विद्युत निगम ने नहर का पानी बंद किया और एसडीआरएफ़ ने निरीक्षण किया और कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया की यहाँ से एक युवती का शव एसडीआरएफ़ ने बरामद किया हैं ।
बताया गया की जो शव बरामद किया गया वह शव बहुत पुराना हैं।
बरामद शव की पुष्टि के लिए अंकिता के परिजनों को बुलाया गया हैं और अंकिता भंडारी के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली हैं।
- Advertisement -
अंकिता के पिता अपनी बेटी को इस हाल में देखकर टूट गए हैं और अंकिता के पिता और भाई का कहना हैं कि शव पर जो कपड़े और अन्य समान हैं वह अंकिता का हैं।
18 सितंबर को अंकिता को पुलकित आर्या और उसके साथियों नें अंकिता को नहर मे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया और अंकिता के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।