उत्तराखण्ड
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अब पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को छांट छांट कर आइसोलेट करने की तैयारी: माहरा

प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि जिन नेताओं को समझाया जा सकता है उनसे लगातार बातचीत की जा रही है।
जिन्होंने यह सोच रखा है कि उन्हें पार्टी को नुकसान पहुंचाना है तो ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना उचित होगा।
जिस नीति पर उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी चल रहे हैं उसी नीति को वह भी फॉलो कर रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को आइसोलेट करना जरूरी हो गया है।
माहरा ने कहा कि चर्चाएं ही नहीं होंगी तो ऐसे नेता खुद अपने आप ही शांत हो जाएंगे।
पार्टी में चल रही गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को आइसोलेट करके पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना अनिवार्य हो गया है।