युवती को इस ठगी के बारे में उस वक्त पचा चला जब मोबाइल पर बैंक द्वारा भेजे गए ट्रांजेक्शन का मैसेज आया मामले में पीड़ित ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराया है।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इससे पूर्व भी यही ठग रुद्रप्रयाग जनपद में 1 लाख 50 हजार की ठगी कर चुके हैं।
उस वक्त भी भी इन्होंने एक महिला को अपना निशाना बनाया था।
बबीता के मामा पंकज देवराणी ने कहा कि उनकी भांजी एटीएम में गयी तभी पीछे से एक युवक भी एटीएम मे अंदर आ गया।
- Advertisement -
उसने बबीता से बातचीत की इस दौरान बबिता ट्रांजेक्शन कर एटीएम के बाहर आ गयी।
तभी उस युवक ने कहा आपसे कुछ गलती हो गयी है।
फिर से एटीएम मशीन में डालिए उसके कहने पर बबिता जब अंदर गयी तो इसी दौरान युवक ने उसका पिन नंबर याद कर लिया और बबिता को बातों में उलझा कर उसका एटीएम बदल लिया।
घर आने पर बबिता को बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया जिसमें उसके खाते से तीन बार में 37 हजार रुपए निकाल लिए मामले में श्रीनगर कोतवाली एसएसआई संतोष पैथवाल ने कहा घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत मिली है।
मामले की जांच की जा रही हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।