Uttarakhand News : चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी पर 48 लाख रुपये का कर्ज है। उनके पास 42340 रुपये नकद धनराशि है। उनके बैंक खाते में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में ये जानकारी दी है।
चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को सीएम धामी ने नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। हलफनामे के अनुसार, सीएम धामी ने एसबीआई देहरादून से 47,83,461 रुपये का कर्ज लिया है। सीएम के पास 42,340 नकदी और बैंक खाते में ढाई करोड़ रुपये जमा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी
सीएम की पत्नी गीता धामी के पास 40 हजार रुपये नकद और उनके बैंक खाते में 10 लाख रुपये जमा हैं। सीएम के पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर धामी के बैंक खाते में 86 हजार रुपये जमा हैं। सीएम धामी के पास 50 ग्राम सोना, डेढ़ लाख रुपये मूल्य की एक राइफल, पत्नी गीता के पास 120 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी है।
सीएम के नाम 1.60 लाख की एनएससी, 16 लाख की एलआईसी, पत्नी के नाम छह लाख की एलआईसी और दोनों पुत्रों के नाम तीन लाख की एनएससी है।
- Advertisement -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम नगला तराई खटीमा में 1.898 एकड़ जमीन और डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 6501 वर्ग फीट का एक प्लॉट है।
इसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.57 करोड़ रुपये है। धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ एचआरएम एंड आईआर किया है।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”10″ order=”ASC” orderby=”post_title” view=”circles” /]