इस जानकारी के अनुसार बीते 1 वर्ष से इस गोदाम से बाहर से लाई गई शराब को वितरित किया जा रहा था।
और विभाग के अधिकारियों को यह भी शक था. कि इस शराब में मिलावट कर आगे वितरित कि जा रही हैं. क्योंकि आज मौके पर रैपर और पैकेजिंग का समान मिला।
उत्तराखंड राजधानी देहरादून के बिल्कुल सबसे महत्वपूर्ण इलाके में शराब के गोदाम के पकड़े जाने के बाद पुलिस कर्मियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
आखिरकार उसको इतनी बड़ी जानकारी क्यू नही मिल पायी कि आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, और हेड कांस्टेबल राकेश नाथ, और प्रीति, गोविंद, आफताब, नीलम, ज्योति भी शामिल रहे हैं।
- Advertisement -
और मौके पर सयुंक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल के रमेश चौहान भी मौके पर पहुचे।
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. यह मामला और पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।