नैनीताल के लालकुआ के तराई क्षेत्र के केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज के द्वारा लालकुआ के समीप वन भूमि पर हो रहा अवैध अतिक्रमण पर झोपड़ी को किया ध्क्स्त और आज सुबह करीब 9 बजे टांडा की टीम ने दो किलोमीटर के पास पहुंची और अतिक्रमण कर बन रहे झोपड़ी को तोड़ दिया गया हैं।
इस अतिक्रमण के दौरान पास में ही लगाए गए नल की मशीन को भी वन विभाग के द्वारा ज्फ़्त कर लिया गया।
इस अवैध अतिक्रमण में धवस्तीकर्ण के बाद टीम रुद्रपुर की और रवाना हो गई है।
टीम रवाना होने के बाद लोगों में वहाँ पर खूब जमावड़ा लगा हुआ हैं।