हल्द्वानी के इस युवती के परिजनों ने अनहोनी कि आशंका जताते हुए उन्होने अपनी बेटी को पुलिस को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है।
यह युवती दमुवाढूंगा क्षेत्र कि रहने वाली हैं और वो सोमवार को सरस्वती कॉलेज के लिए निकली थी, परन्तु तब से वो घर नहीं आई है और उसके बाद उसके भाई ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी ।
हल्द्वानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और युवती कि तलाश शुरू कर दी हैं।
सोमवार को जब युवती देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने कॉलेज में उसका पता किया एवं बाद में पता चला कि युवती कॉलेज नहीं पहुंची थी।
- Advertisement -
गांव में किसी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती जाते हुए दिखाई दे रही थी, लेकिन उसके बाद से युवती लापता थी।
हल्द्वानी पुलिस के काफी खोजबीन के बाद युवती का कोई पता नहीं चला हैं और जिसके बाद युवती के भाई प्रवेश सिमवाल ने अपनी बहन के अपहरण कर हत्या कि आशंका जताते हुए हल्द्वानी के काठगोदाम थाने में तहरीर दी हैं।