उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: भूकंप के जोरदार झटके से मंगलवार देर रात करीब 1.58 बजे उत्तराखंड के कई जिले हिल उठे.

देहरादून में देर रात तक पढ़ाई कर रहे बच्चों ने बताया कि अचानक से घर की खिड़कियां बजने लगी।
कुमाऊं में भी हल्द्वानी सहित ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में सहमे लोग गहरी नींद से घबराकर उठे और घरों से बाहर की तरफ भागे।
रुद्रपुर की ओमेक्स सोसाइटी में लोग अपने फ्लैट्स से दहशत में घरों से बाहर निकल आये।
झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे तक हिलने लगे।
नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार भूकंप की तिव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 रही।
इसका केंद्र नेपाल के कुलखेती में बताया जा रहा है।
भूकंप का असर नेपाल के साथ ही पूरे भारत में बताया जा रहा है।