उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, आज श्रीनगर नेशनल हाइवे-58 पर उफलड्डा के समीप एक निजी कार का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने आ रही मैक्स से भीड़ गयी।
जिससे की दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और साथ ही वाहन सवार लोग भी जख्मी हुए हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर में कोतवाली से चीता पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल लोगों को वाहन से बाहर निकाला और उनका घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार करके दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया हैं।
श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया की कार का टायर फटने से दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी ।
- Advertisement -
जिससे वाहन में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है, उन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्यों के लिए भेज दिया हैं।