उत्तराखण्डरुड़की
Trending

"शहरी विकास व आवास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सड़कों की दुर्दशा पर सख्त रोष"

"Joint meeting with Roorkee and ADB officials: Minister Dr. Premchand Aggarwal"

शहरी विकास व आवास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान, नगर निगम रूड़की, और एडीबी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की।

बैठक में, मंत्री डा. अग्रवाल ने रूड़की के डीएवी कॉलेज रोड के पास स्थित अंबर तालाब के कार्यों की जांच की जानकारी प्राप्त की और पिछले दिनों में स्थानीय निरीक्षण के परिणामस्वरूप किए गए कार्यों की स्थिति की जाँच के निर्देश दिए।

विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डा. अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 में एडीबी द्वारा सीवर पाइप लाइन तथा नगर निगम रूड़की द्वारा सड़क निर्माण किया गया।

जिसे 2022 में जल संस्थान के सुपुर्द कर दिया गया।

मगर, सड़क का निर्माण मजबूती से न होने पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जिस पर राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को असुविधा को सामना करना पड़ रहा है, जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा अत्यंत रोष प्रकट किया गया।

मंत्री डा. अग्रवाल ने इस मामले पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी  चाहिए, और इसके लिए वह तत्कालिक राहत उपलब्ध कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी की गठन की भी घोषणा की है, जिसमें आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर जो संबंधित प्रकरणों के विशेषज्ञ होंगे, उनके मार्गदर्शन में उपलब्धि कराने का निर्देश दिया।

इस समिति से किए गए कार्यों का उत्तरदायित्व भी तय किया जाएगा, तथा भविष्य में स्थायी समाधान हेतु प्रस्ताव प्राप्त किया जाएगा।

डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और सुविधा की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए कठिन कदम उठाए हैं।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी की गठन का निर्णय लिया है, जिससे कि सड़कों की दुर्दशा पर सुधार किया जा सके और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस मौके पर परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी सचिव चंद्रेश कुमार, एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर विनय मिश्रा, एमएनए नगर निगम रूड़की विजय चंद्र शुक्ल, जल संस्थान सहायक अभियंता अब्दुल रासिद सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button